Tuesday, 30 September 2008

सफलता की शिक्षा व ज्ञान को समर्पित
के डी परिवार में आपका स्वागत है

के डी परिवार प्रस्तुत करता है

ज्ञान की धरती - भारत से

सफलता की शिक्षा व ज्ञान पर आधारित पहला द्विभाषीय ब्लॉग


"ओम नारायण"


for English click here



ज्ञान पर आधारित एक व्यवहारिक ब्लॉग जहाँ आप पाएंगे



  • अपनी सफलता के लिए हर तरह का ज्ञान

  • सफलता की सम्पूर्ण प्रणाली

  • शिक्षा के बाद की शिक्षा

  • जीवन की असली शिक्षा

यानि सफलता के लिए सम्पूर्ण ब्लॉग है - के डी परिवार


परिचय : के डी परिवार क्या है - के डी परिवार एक समूह है - उन लोगों का - जो सफल होना चाहते हैं। ये समूह हमारे देश के भूतपूर्व एवं अभूतपूर्व राष्ट्रपति, वैज्ञानिक तथा महान प्रेरक माननीय ऐ. पी. जे. अब्दुल कलाम जी के इन विचारों से प्रेरित हो कर बनाया गया है, जिनमें वे कहते हैं -





"हमारे देश को इस समय सकारात्मक लोगों के समूह की आवश्यकता है। हमारे देश की उन्नति तथा विकास तभी सम्भव है जबकि कुछ सकारात्मक लोग संगठित हों तथा सफलता के लिए एक ही दिशा में सामूहिक प्रयास करें।"




ऐ . पी . जे . अब्दुल कलाम जी




इन विचारों से प्रेरित हो कर हमने सकारात्मक लोगों का एक समूह बनाने का निर्णय लिया और अब हम अति प्रसन्नता के साथ स्वयं को आपके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं।


हम आपको सकारात्मक लोगों के समूह का महत्वपूर्ण हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित करते हैं।


अभी के डी परिवार में शामिल हों।


के डी परिवार में शामिल होने के लाभ - के डी परिवार का हिस्सा बनने के बाद आप सफलता संबंधी व्यवहारिक ज्ञान प्राप्त करेंगे। के डी परिवार आपको जीवन में काम आने वाली इस तरह की व्यवहारिक तथा वास्तविक शिक्षा प्रदान करेगा जिससे आपका सफल होना बहुत सरल हो जाएगा।

के डी परिवार में कैसे शामिल हों - ये बहुत आसान है और मुफ्त भी!!!!!!!


बस हमें केवल एक मेल "subscribe" भेजिये kdparivar@yahoo.in या kdparivar@gmail.com पर।


आपकी मेल मिलते ही हम आपको सकारात्मक लोगों के इस समूह की सदस्यता प्रदान कर देंगे। इस तरह आप बहुत आसानी से के डी परिवार में शामिल हो जायेंगे।


के डी परिवार की कार्य प्रणाली - जब आप के डी परिवार के महत्वपूर्ण सदस्य बन जायेंगे तो आप प्रति माह आख़िर' के नाम से एक इ-न्यूज लैटर प्राप्त करने लगेंगे। आख़िर' आपके लिए बिल्कुल मुफ्त होगा।


इस न्यूज लैटर में आप सफलता से सम्बन्धित कहानियाँ, लेख व कविताएँ आदि पाएंगे। इन के माध्यम से आप सफलता के सम्बन्ध में विभिन्न प्रकार का व्यवहारिक व जीवन में काम आने वाला वास्तविक ज्ञान प्राप्त करेंगे।


इस के साथ साथ आख़िर' में आप के डी परिवार द्वारा आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों व योजनाओं की सूचनाएं भी प्राप्त करेंगे ताकि आप उनसे लाभ उठा सकें।


तो अब इंतजार किस बात का? सफलता आपके इंतजार में है। अभी के डी परिवार में शामिल हों।


हमें अभी मेल करें "subscribe", kdparivar@yahoo.in या kdparivar@gmail.com पर।


आपके पधारने का धन्यवाद्।


अपने मित्रों, जानकारों व प्रिय जनों को इस ब्लॉग का लिंक भेजें।


कृपया अपने अमूल्य सुझाव व विचार प्रदान करें।







**************************


हमारे अन्य ब्लॉग


1.


सफलता का महामंत्र पाने के लिए पधारें


http://discoveryartindia.blogspot.com




2.


परमात्मा को बनाइये अपना सफलता गुरु अभी पधारें


http://kdsarunimapublications.blogspot.com


***************************


सम्पूर्ण परिवार के लिए सांस्कृतिक शिक्षाओं तथा आनंद का एकमात्र स्रोत

त्रैमासिक ई-पत्रिका

नटखट

पढ़ने के लिए अभी पधारें

http://natkhat.ettitudemedia.com/fall2009